ISRO SAC Technician B Recruitment : आज के टाइम में हर युवा का एक ही सपना होता है की वो सरकारी नौकरी करे और वो इसी की तैयारी में लग जाते है। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है और आप अंतरिक्ष विभाग में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए ISRO के सुनहरा मौका लेकर आया है। इसरो कंपनी ने SAC Technician B पदों के लिए कुछ भर्ती निकाली है जिसकी आधिकारिक जानकारी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसरो कंपनी ने SAC Technician B Recruitment के लिए अहमदाबाद में कुछ पदों की भर्ती निकाली है जो हर किसी युवा के लिए एक अच्छी खुशखबरी है। यह भर्ती सिर्फ 55 पदों के साथ निकाली है जिसके लिए अब हर युवा के बीच काफी कम्पीटीशन देखने को मिलेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस भर्ती की सभी जानकारी साझा करने वाले है।
Table of Contents
ISRO SAC Technician B Recruitment – Overview
| संस्थान का नाम | ISRO – Space Applications Centre (SAC), Ahmedabad |
| पदों का नाम | Technician-B, Pharmacist-A |
| कुल पद | 55 |
| आवेदन प्रारंभ तिथि | 24 अक्टूबर 2025 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 13 नवंबर 2025 |
| चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा |
| नौकरी का प्रकार | केंद्र सरकार की नौकरी |
| कार्य स्थान | अहमदाबाद, गुजरात |
| आधिकारिक वेबसाइट | sac.gov.in |
ISRO SAC Technician B Recruitment प्रमुख जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दे की SAC Technician B इसरो कजे अंतर्गत आता है और इस कंपनी ने नौकरी करना हर युवा का सपना होता है। इसरो ने इस भर्ती के लिए कुल 55 पदों की भर्ती निकाली है जिसमे टेक्नीशियन B के लिए फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, लैब असिस्टेंट (केमिकल प्लांट), IT/ICTSM/ITESM, इलेक्ट्रीशियन और रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग जैसे पद शामिल है। इसके अलावा फार्मासिस्ट ए के लिए सिर्फ 1 पद शामिल किया है।
ISRO SAC Technician B Recruitment कब से शुरू हुए आवेदन
ISRO SAC Technician B Recruitment की जभी जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी है और इस भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से आवेदन शुरू कर दिए है, जिसकी अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 तक रखी गई है। यानि कोई भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 13 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकता है।
आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। कोई भी उम्मीदवार खुद इस भर्ती के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sac.gov.in या careers.sac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।
ISRO SAC Technician B Recruitment महत्वपूर्ण तारीख
- अधिसूचना जारी करने की तिथि : 24 अक्टूबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि : 24 अक्टूबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 13 नवंबर 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 13 नवंबर 2025
- एडमिट कार्ड की तिथि : परीक्षा से पहले ( ईमेल के माध्यम से )
ISRO SAC Technician B Recruitment शैक्षणिक योग्यता
जैसा की आप सब जानते है की ISRO कंपनी अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत आती है और इस कंपनी में नौकरी करना हर युवा का एक सपना होता है। ये कंपनी आए दिन लोगो के लिए किसी न किसी डिपार्टमेंट में भर्ती निकालती रहती है। अब इसरो ने SAC Technician B पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है तो आइए जानते है।
| पद का नाम | योग्यता |
|---|---|
| तकनीशियन बी (सभी ट्रेड) | 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र |
| फार्मासिस्ट ए | फार्मेसी में डिप्लोमा / डी.फार्मेसी |
ISRO SAC Technician B Recruitment आयु सीमा
ISRO SAC Technician B Recruitment के लिए सभी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए जो सरकारी नियम के अनुसार 13 नवंबर 2025 की गणना के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूठ दी जाएगी और एसटी और एससी उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूठ दी जाएगी।
- सामान्य वर्ग : न्यूनतम आयु = 18 वर्ष, अधिकतम आयु = 35 वर्ष
- ओबीसी वर्ग = 3 वर्ष की छूठ
- एससी\एसटी = 5 वर्ष की छूठ
ISRO SAC Technician B Recruitment सैलरी
- तकनीशियन बी (सभी ट्रेड) : ₹21,700 – ₹69,100/- प्रति माह
- फार्मासिस्ट ए : ₹29,200 – ₹92,300/- प्रति माह
ISRO SAC Technician B Recruitment चयन प्रक्रिया
ISRO SAC Technician B Recruitment के लिए किसी भी उम्मीदवार का सिलेक्शन होता है तो वो कुछ इस प्रकार होगा, आइए जानते है।
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- कौशल परीक्षण (Skill Test)
- अंतिम चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
ISRO SAC Technician B Recruitment ऐसे करे आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार ISRO SAC Technician B Recruitment में आवेदन करना चाहता है तो उसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sac.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ”Careers\Recruitment” का सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब आप न्यू पेज पर आ जाओगे फिर वहां पर आपको ‘Recruitment to the posts of Technician ‘B’ & Pharmacist ‘A’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपने सामने नई वेबसाइट https://careers.sac.gov.in/ ओपन होगी।
- जब ये पेज ओपन होगा तो आपको राइड साइड में Login के निचे रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा।
- रजिस्टर के लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा, यदि आपका पहले से रजिस्टर है तो आप लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे।
- अब इसमें अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे।
- फिर आप अपनी केटेगिरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
- सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।
निष्कर्ष
अगर आपको साइंस, टेक्नोलॉजी और स्पेस मिशन में दिलचस्पी है, तो ISRO SAC टेक्नीशियन B भर्ती 2025 आपके लिए एक शानदार मौका है। यह नौकरी न सिर्फ एक स्टेबल करियर देती है, बल्कि भारत के स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा बनने का गर्व भी देती है।
Important Link
FAQ
ISRO SAC Technician B भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?
आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है।
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 है।
कितने पदों पर भर्ती होगी?
कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना है?
इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।





