IGI Aviation Recruitment 2025 : हवाई अड्डे पर नौकरी करने का सुनहरा मौका, 1446 पदों की निकली बंपर भर्ती

Published On: 28 October 2025
Follow Us
IGI Aviation Recruitment 2025

IGI Aviation Recruitment 2025 : हवाई जहाज में बैठने का सपना हर किसी का होता है लेकिन क्या आप सोचो इसी हवाई जहाज में आप नौकरी करो तो कैसा होगा। जी हां दोस्तों इंद्रा गाँधी हवाई अड्डे से जुडी कंपनी IGI Aviation Service Pvt. Ltd. कंपनी हर युवाओ के लिए नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आई है। हाल ही में IGI Aviation भर्ती निकाली गई है जिसमे 1446 पदों के साथ ये भर्ती निकाली है।

अगर आप भी हवाई अड्डे पर काम करने की सोच रहे है तो आपके लिए IGI Aviation Recruitment 2025 एक बेहतरीन अवसर होगी। आपको बता दे की इस कंपनी ने युवाओ के लिए 1446 पदों की भट्टी निकाली है, जिसमे ग्राउंड स्टाफ और लोडर पद शामिल है। अगर कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहत है तो वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकता है।

IGI Aviation Recruitment 2025-Overview

संस्था का नामIGI Aviation Services Pvt. Ltd.
भर्ती का नामIGI Airport Ground Staff & Loader Recruitment 2025
कुल पदों की संख्या1446
ग्राउंड स्टाफ पद1017
लोडर पद429
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी का स्थानइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली
वर्गनिजी क्षेत्र (Private Aviation Job)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://igiaviationdelhi.com

IGI Aviation Recruitment 2025 इम्पोर्टेन्ट अपडेट

अगर कोई भी व्यक्ति हवाई अड्डे पर काम करना चाहते है तो उन लोगो के लिए IGI Aviation Recruitment 2025 एक सुनहरा अवसर होगी। इस भर्ती की अधिसूचना इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। कोई भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अब आवेदन कर सकता है जिसकी अंतिम तिथि बहुत ही नजदीक आ गई है। इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते है।

IGI Aviation Recruitment 2025 शैक्षणिक योग्यता

आपकी जानकारी के लिए बता दे की IGI Aviation भर्ती दो पदों के साथ निकाली गई है जिसमे ग्राउंड स्टाफ और लोडर पद के लिए नियुक्ति की गई है। इन दोनों पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में जानकारी देने वाले है।

हवाई अड्डे के ग्राउंड स्टाफ के लिए : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास, इसके अलावा आईटीआई और डिप्लोमा उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र होंगे।

लोडर के लिए : इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए और इसके लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र माने जाएगे।

IGI Aviation Recruitment 2025 आयु सीमा

IGI Aviation Recruitment 2025 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है उसको इस आयु सीमा के आधार पर आवेदन करना होगा।

ग्राऊंड स्टाफ

  • न्यूनतम आयु : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 30 साल

लोडर

  • न्यूनतम आयु : 20 साल
  • अधिकतम आयु : 40 साल

यदि आप SC/ST/OBC उम्मीदवार है तो आपको सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूठ भी दी जाएगी जो आपके लिए एक फायदेमंद होगा।

IGI Aviation Recruitment 2025 सैलरी

  • ग्राऊंड स्टाफ : ₹25,000 – ₹35,000 मासिक
  • लोडर : ₹15,000 – ₹25,000 मासिक

IGI Aviation Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

IGI Aviation Recruitment 2025 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करता है तो इस भर्ती में दोनों पदों के लिए अलग-अलग चयन प्रक्रिया है जो कुछ इस प्रकार है।

ग्राउंड स्टाफ

  • लिखित परीक्षा (100 अंक)
  • व्यक्तिगत इंटरव्यू

लोडर : केवल लिखित परीक्षा

IGI Aviation Recruitment आवेदन शुल्क

पद का नामशुल्क (₹)भुगतान का माध्यम
Ground Staff₹350ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग)
Loader₹250ऑनलाइन

IGI Aviation Recruitment कैसे करे आवेदन

  • IGI Aviation Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://igiaviationdelhi.com पर विजिट करना होगा।
  • फिर आपको “Recruitment” सेक्शन पर जाना होगा और वहां पर IGI Aviation के लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपको इस भर्ती में जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर दे।
  • अब इसमें अपने दस्तावेज को अपलोड करे।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे।
  • लास्ट में अपना फॉर्म सबमिट कर दे और उसका प्रिंटआउट निकाल ले।

निष्कर्ष

अगर आप एयरपोर्ट पर काम करने का सपना देखते हैं और एक स्टेबल और इज्ज़तदार करियर बनाना चाहते हैं, तो IGI एविएशन रिक्रूटमेंट ( IGI Aviation Recruitment 2025 ) 2025 आपके लिए एक शानदार मौका है। यह नौकरी न सिर्फ अच्छी सैलरी देती है, बल्कि प्रोफेशनल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग और आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके भी खोलती है।

Apply NowLink
Home PageLink

FAQ

IGI Aviation Recruitment 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 1446 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिनमें 1017 ग्राउंड स्टाफ और 429 लोडर पद शामिल हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है।

आवेदन शुल्क कितना है?

ग्राउंड स्टाफ पद के लिए ₹350 और लोडर पद के लिए ₹250 आवेदन शुल्क निर्धारित है।

Rohan Kashyap

My name is Rohan Kashyap, founder of Sarkari Result, and I specialize in writing career-focused content for government new job aspirants. With over two years of experience, I cover the latest job notifications, admit cards, offline jobs and results.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment